ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर-29, 32 और 33 में जनरल/एमएसएमई इंडस्ट्री, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, और हैण्डीक्राफ्ट पार्क योजना के तहत 8000 वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश को औद्योगिक और हस्तशिल्प क्षेत्र में अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
यीडा द्वारा 08 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चली इस योजना में कुल 527 आवेदन प्राप्त हुए। प्राधिकरण की सलाहकार फर्म मैसर्स यू.एस.पी. ने सभी आवेदनों की गहन जांच की, जिसमें 448 आवेदक पात्र पाए गए। इन पात्र आवेदकों ने शुक्रवार को आयोजित ई-ऑक्शन में हिस्सा लिया।
ई-ऑक्शन के जरिए कुल 37 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन विभिन्न फर्मों और इकाइयों को किया गया। इनमें 22 भूखंड जनरल/एमएसएमई इंडस्ट्री, 2 भूखंड टॉय पार्क, 8 भूखंड अपैरल पार्क, और 5 भूखंड हैण्डीक्राफ्ट पार्क के लिए आवंटित किए गए। इस प्रक्रिया से लगभग 700 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है, जिससे 3000 रोजगारों का सृजन होगा।
नोएडा