यूपीआईटीएस 2025: तीसरे दिन 1.25 लाख लोग पहुंचे, ₹89 करोड़ के 288 समझौते, खादी फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 के तीसरे दिन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 1,25,204 लोग पहुंचे, जिनमें 35,368 बी2बी और 89,836 बी2सी आगंतुक शामिल थे। इस भारी भीड़ ने यूपीआईटीएस को भारत के सबसे बड़े व्यापारिक मंचों में से एक साबित किया।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के प्रयासों से यह मंच उद्यमियों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने में कामयाब हुआ है।

वित्तीय स्थिरता और डिजिटल निर्यात पर जोर
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ‘ट्रांसफॉर्मिंग फाइनेंशियल लैंडस्केप’ सत्र में यूपी के मजबूत आर्थिक माहौल और व्यापार-अनुकूल नीतियों की बात की। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि यूपी में कारोबार करना अब आसान और सुरक्षित है। दिनभर के सत्रों में डिजिटल निर्यात और ग्रामीण विकास पर चर्चा हुई। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन्स (FIEO) के सत्र ‘ई-कॉमर्स: भारतीय निर्यात की नई सीमा’ में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने हिस्सा लिया। सचान ने ‘लोकल से ग्लोबल’ सत्र में ओडीओपी उत्पादों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए वैश्विक बाजार में ले जाने की बात कही।

₹89 करोड़ के 288 एमओयू, ओडीओपी में ₹20.77 करोड़ के सौदे
तीसरे दिन 288 एमओयू साइन हुए, जिनका कुल मूल्य ₹89 करोड़ रहा। ओडीओपी पवेलियन में 466 स्टॉल्स पर दूसरे दिन 11,305 आगंतुकों से 46,005 बिजनेस लीड्स और ₹20.77 करोड़ के सौदे हुए, जो पहले दिन (₹25.59 लाख) से कई गुना ज्यादा थे।

सीएम युवा कॉन्क्लेव में 5,525 पूछताछ
सीएम युवा कॉन्क्लेव में तीन दिनों में 5,525 बिजनेस पूछताछ दर्ज हुईं, जिनमें तीसरे दिन 2,200 शामिल थीं। 101 बी2बी बैठकें और 39 बिजनेस प्रेजेंटेशन हुए, साथ ही 3,500 पंजीकरण हुए। यह मंच युवाओं के लिए नेटवर्किंग और स्टार्टअप का बड़ा अवसर बना।

कृषि और ग्रामीण विकास पर फोकस
नीति सत्रों में खाद्य प्रसंस्करण नीति-2023 और ‘ब्लू रिवोल्यूशन’ पर चर्चा हुई। खाद्य प्रसंस्करण सत्र में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और फसल नुकसान कम करने पर जोर दिया गया। मत्स्य पालन सत्र में यूपी के जल संसाधनों से प्रोटीन आपूर्ति और ग्रामीण रोजगार बढ़ाने की योजनाएं पेश की गईं।

खादी फैशन शो और सांस्कृतिक रंग
खादी फैशन शो ने खादी को आधुनिक और टिकाऊ फैशन के रूप में पेश किया, जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान शामिल हुए। सांस्कृतिक संध्या में कथक, थारू, बधावा नृत्य और पद्मश्री मालिनी अवस्थी के लोकगायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
अधिकारियों का दौरा
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार ने प्रदर्शनी का दौरा किया और महत्वपूर्ण चर्चाएं कीं। यूपीआईटीएस 2025 परंपरा, नवाचार और आर्थिक प्रगति का शानदार मंच बनकर उभरा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *