नोएडा में कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्प के जरिये दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

नोएडा(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सेक्टर-72 में स्थित नोएडा मीडिया क्लब द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्मारक पर गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना काल के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान गंवाने वाले पत्रकारों को याद किया गया।

नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में शहर के पत्रकारों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने एकत्र होकर दिवंगत पत्रकारों को पुष्प अर्पित किए और उनके साहस, समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर मृत पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने इस मौके पर कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। कोरोना काल में जिन पत्रकारों ने बिना अपनी परवाह किए जनता तक सच्चाई पहुंचाने का काम किया और अपनी जान गंवाई, उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा।” उन्होंने इस स्मारक को पत्रकारिता के बलिदानों की जीवंत याद बताया, जो समाज को जागरूक करने की उनकी भूमिका को रेखांकित करता है।

आयोजन में नोएडा मीडिया क्लब के महासचिव जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में कार्यकारणी सदस्य आँचल यादव, प्रमोद शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह, मुखराम सिंह, एस एस अवस्थी, वीरेंद्र मलिक, अरुण सिन्हा, दिनेश शर्मा, राजेश शर्मा, सुमन चौधरी, विजय गोंड, हिमांशु शुक्ला, मनोहर त्यागी, देवमणि शुक्ल, आशू भटनागर, देव गुर्जर, रिंकू यादव, पवन राज, संदीप गर्ग, संगीता चौधरी, अजब सिंह यादव, प्रमोद दीक्षित, ए के लाल, अशोक दुबे, इमरान, अकरम चौधरी, अली खान, संदीप तिवारी, मो. आसिफ, शानू राजपूत, दीप चौधरी, रवि यादव, बलवीर सिंह, रामेश कुमार और हरवीर चौहान मौजूद रहे।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, सचिन अम्बावत, कांग्रेस नेता मुकेश यादव, लियाकत चौधरी, पुरुषोत्तम नागर, यतेंद्र शर्मा, ललित अवाना, डॉ. सीमा, उर्मिला चौधरी, सुल्तान बिधूड़ी, फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी. के. गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी डॉ. रश्मि गुप्ता, राष्ट्रीय लोकदल के विजेंद्र यादव, सपा नेता सुधीर चौहान और किसान नेता अशोक चौहान समेत अन्य गणमान्य शहरवासी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई थी, जो समाज को जागरूक करने और सच्चाई सामने लाने की अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनकी याद में नोएडा मीडिया क्लब ने सेक्टर-72 के स्मृति वन में राष्ट्रीय स्मारक बनवाया है, जो पत्रकारिता के बलिदानों का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल उनके योगदान को याद करने का अवसर था, बल्कि पत्रकारिता के प्रति समर्पण और साहस को प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करने वाला क्षण भी बना।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *