नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
शहीद कैप्टन शशि कांत शर्मा की स्मृति में पिछले 24 वर्षों से अनवरत आयोजित हो रही प्रतिष्ठित “कैप्टन शशि कांत शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (ओपन)” का 25वां संस्करण (रजत जयंती) 5 अक्टूबर 2025, रविवार को नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21A में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष यू के भारद्वाज ने बताया कि 5 अक्टूबर 1998 को सियाचिन ग्लेशियर सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों से वीरतापूर्वक लड़ते हुए मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए शहीद हुए कैप्टन शशि कांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल बेसब्री से प्रतीक्षित होता है।
उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे गणमान्य अतिथि
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह करेंगे, जबकि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. एम. लोकेश मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में शहीद के परिजन पिता फ्ला. लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा और उनकी पत्नी संगीता शर्मा के साथ-साथ शहर के कई महत्वपूर्ण नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
यू के भारद्वाज ने बताया कि उद्घाटन के दौरान स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, जादूगर राजकुमार शर्मा का जादुई प्रदर्शन और राजस्थानी लोक नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर समाज सेवा में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें शिखा चतुर्वेदी (दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन), नीना सागर (योगा इंस्ट्रक्टर), डॉ. अलंकृता मानवी (द फ्यूचर अहेड फाउंडेशन), मीनाक्षी त्यागी (नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन), बिमलेश शर्मा (विलेज केयर फाउंडेशन), ऋतु सिन्हा (दीदी की रसोई), संजना कनोत्रा (ए.ए.एस.एम. चैरिटेबल ट्रस्ट), रेखा शर्मा (संकल्प इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट) और नम्रता नारायण (रामा फाउंडेशन) शामिल हैं।साथ ही, उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी दिग्विजय रावत को पहले टूर्नामेंट से लेकर अब तक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।टूर्नामेंट का प्रारूप और पुरस्कार
आयोजन समिति में प्रमुख कोच सुभाष शर्मा ने बताया कि
10 दिन तक चलने वाले इस 20-20 ओवर के टूर्नामेंट में आठ टीमें एस्टर स्कूल, पायनियर क्रिकेट क्लब, एसएस नालंदा, नोएडा वारियर, जीएनसीसी, एनआरएफ इलेवन, खुर्राट इलेवन और मोल्यूकूल इंडिया भाग लेंगी। लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा। विजेता टीम को 1 लाख रुपये, उपविजेता को 50 हजार रुपये, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 21 हजार रुपये, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को 11-11 हजार रुपये, और सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, कलर किट और अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
पिछले आयोजनों की झलक
पिछले टूर्नामेंट्स में विश्व विजेता क्रिकेटर मदनलाल, चेतन चौहान, अशोक मल्होत्रा, गुरशरण सिंह, चेतन शर्मा, अजय जडेजा, विजय दहिया, प्रवीण कुमार, गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज जैसे दिग्गजों ने भाग लिया। नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन देवदत्त शर्मा ने नोएडा स्टेडियम के एक द्वार का नाम “शशिकांत द्वार” और गोल्फ कोर्स के पास गोल चक्कर का नाम “शशिकांत चौक” रखकर शहीद को सम्मानित किया था।
आयोजकों का संदेश
टूर्नामेंट के आयोजक कामधेनू ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा और मानव सेवा समिति के संरक्षक नैवेद्य शर्मा ने सभी शहरवासियों से इस आयोजन में शामिल होकर शहीद कैप्टन शशि कांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है। इस आयोजन समिति में
अमन भारद्वाज (सचिव) और शुभम भारद्वाज (सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर) के रूप में योगदान दे रहे हैं।