नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना फेज-1 पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के 34 चोरी/स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 29 दिसंबर 2025 को झुंडपुरा बॉर्डर के पास से तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ध्रुव (21 वर्ष), रवि (25 वर्ष) और सागर (20 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में रहते हैं। रवि और सागर सगे भाई हैं।पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और इन्हीं चोरी की बाइकों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करते थे। बरामद मोटरसाइकिल गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से चोरी की गई थी। वे अक्सर वाहन बदलते रहते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आएं। बरामद मोबाइल फोन नोएडा और दिल्ली-एनसीआर से स्नैचिंग/चोरी किए गए थे।आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी पुराना है। ध्रुव पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रवि और सागर पर भी लूट और चोरी के मामले चल रहे हैं। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।
इस सफलता पर डीसीपी जोन-प्रथम नोएडा, यमुना प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्रवाई स्थानीय इंटेलिजेंस और तकनीकी निगरानी का बेहतरीन उदाहरण है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से आगे पूछताछ जारी है, जिससे और वारदातों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि चोरी हुए मोबाइल की शिकायत तुरंत दर्ज कराएं ताकि ऐसे गिरोहों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। डीसीपी ने यह भी आश्वासन दिया कि नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी और जनता की सुरक्षा सबसे ऊपर है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए एक मजबूत संदेश है। बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को जल्द लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
![]()
