नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर फायर विभाग ने सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है। लोगों की जान-माल की हिफाजत के लिए 13 से 17 अक्टूबर तक खासतौर पर ऊंची इमारतों (हाईराइज बिल्डिंग्स) में आग से बचाव की जागरूकता फैलाई जा रही है।
14 अक्टूबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटियों में कैंप लगाए गए, जहां रहवासियों को आग लगने पर क्या करें और क्या न करें, यह बताया गया।
आज किन जगहों पर पहुंचा अभियान?
फायर टीम ने सेक्टर-44 की कार्तिक कुंज, गुलमोहर गार्डन, ओमेक्स रॉयल रेजिडेंसी, एक्सप्रेस ग्रीन्स और गेटवे टावर्स जैसी सोसाइटियों सहित ओमेक्स पाम ग्रीन (सेक्टर-म्यू ग्रेटर नोएडा), क्लियो काउंटी (सेक्टर-121), संप्रति सीवीटेक (सेक्टर-76), एल्डेको आमंत्रण (सेक्टर-119), एक्जोटिका फ्रेशको और अजनारा डेफोडिल (सेक्टर-137), अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 (सेक्टर-78), अंतरिक्ष अपार्टमेंट (सेक्टर-52), बीएसएनएल अपार्टमेंट, शारदा कुंज, फ्लेक्स और विनायक अपार्टमेंट (सेक्टर-62) में पहुंचकर डेमो दिए। ग्रेटर नोएडा में जेकेजी पालम कोर्ट (सेक्टर-16सी), राधा एक्वा गार्डन (सेक्टर-16बी), स्टेलर वन, अपैक्स ओरा, संस्कृति अर्थकॉन और पंचशील हायनिस (सेक्टर-01) के अलावा पारस सीजन, गोल्डन पाम (सेक्टर-168), जेपी विश टाउन (सेक्टर-134) और जेपी ग्रीन विश टाउन (सेक्टर-133) जैसी सोसाइटियों में भी लोगों को ट्रेनिंग दी गई।
निवासियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सवाल पूछे।
आग से बचाव के आसान टिप्स:
रोजमर्रा में अपनाएं
फायर एक्सपर्ट्स ने बताया कि छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना बन सकती है। ये सावधानियां बरतें:
- बालकनी में कपड़े, प्लास्टिक या कागज जैसी जलने वाली चीजें कभी न रखें – इसे हमेशा खाली रखें।
- दीपक या मोमबत्ती पर्दों या कपड़ों के पास न जलाएं।
- सजावटी लाइटें या झालर लगाते समय बिजली के तारों पर ज्यादा लोड न डालें, वरना शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
- सीढ़ियां और एग्जिट रास्ते हमेशा साफ रखें – गमले या सामान रखकर ब्लॉक न करें।
आग लग जाए तो क्या करें, क्या न करें?पैनिक न हों, ये स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले फायर अलार्म बजाएं।
- फौरन इमारत से सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करें।
- अगर बाहर जाना मुश्किल हो तो कमरे में बंद हो जाएं, दरवाजे-खिड़कियां बंद कर धुआं रोकें।
- फायर ब्रिगेड आने तक शांत रहें।
- अगर बालकनी में फंसें तो वहां से मदद का इशारा करें और इंतजार करें।
अग्निशमन विभाग की अपील: इन टिप्स को अपनाकर सुरक्षित दीपावली मनाएं। कोई इमरजेंसी हो तो तुरंत 112 या फायर हेल्पलाइन पर कॉल करें। यह अभियान त्योहारों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए है, ताकि सभी खुशी से जश्न मना सकें।