गौतमबुद्धनगर, 15 अप्रैल।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में मंगलवार को अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के दूसरे दिन कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की 24 जगहों पर (विशेषकर स्कूल) मॉक/इवेक्युएशन ड्रिल का आयोजन किया गया। विद्यालय में उपस्थित स्टाफ एवं बच्चों को आपदा जैसे की भूकंप, एलपीजी गैस लीकेज आदि के समय क्या करे, क्या न करे से अवगत कराया गया। बच्चों के बीच अग्निसुरक्षा के संबंध में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सैमसंग डिस्प्ले कंपनी में इवेक्युएशन एवं फायर ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह भी शामिल हुए।
जनहित के दृष्टिगत कमिश्नरेट के निम्न स्थानों पर प्रचार प्रसार कर अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
1- एलेन इंस्टिट्यूट सेक्टर 62 नोएडा।
2- जयश्री इंटरनेशनल लिमिटेड,सेक्टर 60 नोएडा
3-रामटैक सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 67 नोएडा।
4- मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 51 नोएडा
5- रायन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 39 नोएडा।
6-डब्लूटीटी टॉवर सेक्टर 16 नोएडा
7- श्रीराम मिलेनियम स्कूल सेक्टर 135
8- एपीजे स्कूल ग्रेटर नोएडा
9- भरत राम ग्लोबल स्कूल
10- एक्सपो इन सूट्स एंड कन्वेंशन नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा
11- रामटैक सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 67 नोएडा।
12- मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 51 नोएडा
13- सैमसंग डिस्प्ले सेक्टर 81
14- एस एस पब्लिक स्कूल भंगेल
15- नोएडा एजुकेशनल एकेडमी भंगेलस
16- मैसर्स-प्राईम कम्फर्ट प्रोडेक्टस प्रा0लि0 प्लाट न0-02बी/02 उद्योग केन्द्र ईकोटेक-03 ग्रेटर नोएडा।
17- मैसर्स-योटा डाटा सेन्टर प्लाट न0-7 तुस्याना नालेज पार्क-05 ग्रेटर नोएडा।
18- मैसर्स-मिण्डा कार्पाेरेशन लि0 खसरा न0-216,217,218बी,219बी, ग्राम-हबीबपुर ग्रेटर नोएडा
19- मैसर्स-ग्रजियानों ट्रांसमिशनयोनी इण्डिया प्रा0लि0 प्लाट न0-14 उद्योग केन्द्र ईकोटेक-तृतीय ग्रेटर नोएडा
20- मैसर्स-पंचशील बिल्डटेक प्रा0लि0 (पंचशील ग्रीन-।।) प्लाट न0-जीएच-01ए सैक्टर-16 गेटर नोएडा।
21- जेडी गोयनका स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा
22- होली पब्लिक स्कूल सेक्टर सिगमा 2 ग्रेटर नायडू
23- एन एन डी किडजी स्कूल ईटा 1
24- पायनियर एकेडमी विलेज चिटहेरा दादरी