लखनऊ,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए सोमवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में अवध क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने की, जबकि संयोजन पंचायत चुनाव संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने किया। राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
पंचायत चुनाव: लोकतंत्र की नींव
डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत चुनाव केवल स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं, बल्कि गांवों में लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव का छोटा रूप बताते हुए कहा कि रालोद का लक्ष्य न सिर्फ सीटें जीतना, बल्कि गांवों में न्याय, समानता और विकास की भावना फैलाना है। उन्होंने जोर दिया कि रालोद साफ छवि और जनसेवा को समर्पित उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा।
रणनीति और संगठनात्मक तैयारी
डॉ. उज्जवल ने बताया कि रालोद ने पंचायत चुनाव के लिए मंडलवार बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। लखनऊ, मेरठ और मुरादाबाद में पहले बैठकें हो चुकी हैं। अवध क्षेत्र की इस बैठक में संगठन को मजबूत करने, उम्मीदवारों के चयन और बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रत्येक जिला अध्यक्ष को पांच सदस्यीय समिति बनाने का निर्देश दिया गया, जो निष्पक्ष और साफ छवि वाले उम्मीदवारों का चयन करेगी।
रालोद: किसानों और गांवों की आवाज
राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि रालोद किसानों, मजदूरों और नौजवानों की आवाज है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकारों पर गांवों और किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर जनता के मुद्दे उठाने और नई राजनीतिक चेतना जगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव रालोद के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसमें हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
आगे की योजना
बैठक में निर्णय लिया गया कि अवध क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्ष जल्द ही अपने जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए बैठकें आयोजित करेंगे। इससे संगठन को और मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने में मदद मिलेगी।मीडिया प्रभारी का बयान
प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि यह बैठक पंचायत चुनाव की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। रालोद गांवों और बूथ स्तर तक अपनी पहुंच बढ़ाकर मजबूत संगठन तैयार कर रहा है, ताकि जनता के मुद्दों को लेकर एक सशक्त विकल्प बन सके।मौजूद रहे
बैठक में पंचायत चुनाव समिति के सदस्य हवलदार यादव, विकास कादियान, मोहम्मद जैद, रोहित प्रताप, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, सत्य प्रकाश तिवारी, बलराम यादव, शत्रोहन तिवारी, बेलाल अहमद, अखिलेश वर्मा, रामदास दीक्षित, सुभाष यादव, राजेश कुमार तिवारी, अमरेंद्र सोनी, मोइनुद्दीन सहित कई पदाधिकारी और अवध क्षेत्र के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।