ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मस्जिद के चंदे की राशि हड़पने के एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर सैय्यद नवेद फैसल उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया, जो 12 लाख 38 हजार रुपये की धोखाधड़ी में शामिल था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह रकम हड़प ली थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सैय्यद नवेद फैसल उर्फ बॉबी पुत्र सैय्यद कैसर अली (निवासी कासिमजान बल्ली मारान, थाना लाहौरी गेट, जिला नार्थ दिल्ली) ने अपने नौ सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। उन्होंने मस्जिद के चंदे के रूप में एकत्रित 12.38 लाख रुपये को बैंक में जमा करने के बजाय फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने पास रख लिया। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने 5 अक्टूबर 2025 को की थी, जिसके आधार पर थाना बीटा-2 में मुकदमा संख्या 460/2025 दर्ज किया गया। मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 316(2), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत पंजीकृत है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और गोपनीय सूचना के आधार पर बीटा-2 क्षेत्र से उसे दबोचा गया। पुलिस अब उसके सह-अभियुक्तों की तलाश कर रही है और पूछताछ में धन के हड़पने की पूरी चेन का खुलासा होने की उम्मीद है।यह मामला धार्मिक चंदे में धोखाधड़ी का एक गंभीर उदाहरण है, जो समाज में विश्वास की कमी पैदा करता है। पुलिस आयुक्त ने ऐसे अपराधों पर सख्ती बरतने का आश्वासन दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।