नोएडा में संपन्न हुआ 31वां अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल: अनिरुद्ध बने ऋषिपाल केसरी

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर-15 स्थित ऋषिपाल क्रीड़ा-स्थल में गुरुवार को 31वां अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल का भव्य आयोजन हुआ। सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस दंगल में देशभर के 200 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया और कुल 100 से ज्यादा कुश्तियां हुईं। दंगल में 80 किलो से अधिक वर्ग के पहलवानों के बीच ऋषिपाल केसरी टाइटल के लिए मुकाबले हुए, जिसमें कुल छह लाख रुपये से अधिक के इनाम वितरित किए गए।

मुख्य आकर्षण रही ऋषिपाल केसरी टाइटल कुश्ती, जिसे पहलवान अनिरुद्ध (छत्रसाल स्टेडियम) ने जीतकर 1,01,000 रुपये का इनाम हासिल किया। उपविजेता सत्येंद्र मलिक (छत्रसाल स्टेडियम) को 51,000 रुपये, तीसरे स्थान पर रहे प्रदीप पूनिया (नेवी अखाड़ा) को 21,000 रुपये और चौथे स्थान पर रोहित (लीलू अखाड़ा) को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। टाइटल के लिए कुल 64 कुश्तियां लड़ी गईं।

महिला वर्ग में 10 कुश्तियां हुईं, जिसमें प्रथम विजेता मानशी भड़ाना को 11,000 रुपये का इनाम मिला। बाल पहलवानों की श्रेणी में 100 कुश्तियां आयोजित की गईं। पहलवानों का वजन सुबह 9 से 11 बजे तक लिया गया।

दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी क्रांति शेखर, जेल सुपरिटेंडेंट ब्रजेश सिंह, लुक्सर जेलर सुरजीत, पूर्व आईएएस एन पी सिंह, सेवानिवृत आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी, हिन्द केसरी जयप्रकाश पहलवान, पूर्व मंत्री लखीराम नागर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व मेयर जे पी छावड़ी, सेवानिवृत्त डीसीपी जी एस अवाना, नोएडा विकास प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक विजय रावल, पेरिस ओलंपिक फिजियो डॉ. विपिन, ओलंपिक कोच आदित्य अवाना और बबीता नागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कुश्ती जगत की जानी-मानी हस्तियां और गुरु खलीफाओं ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।रेफरिंग की जिम्मेदारी एनआईएस कोच नेत्रपाल, अनिल मान, वीरेंद्र मलिक, विक्रम, नवल किशोर और ललित कुमार जैसे अनुभवी रेफरियों ने संभाली। ट्रस्ट के ट्रस्टी धर्मवीर सिंह, रामपाल लालजी, राजू बक्शी, कृपाराम शर्मा, जाहन सिंह नागर, सतीश अवाना, वेद प्रकाश प्रधान, राजकुमार चौधरी, सुमैर रावत, ओमेंद्र प्रधान, मनीष चौधरी, ओमवीर कराहना, वीरेंद्र सिंह कसाना, रोहतास अवाना, सुरज प्रधान, नरेश गुप्ता और महेंद्र सिंह अवाना आदि ने आयोजन को सफल बनाया।आयोजकों ने कुश्ती जगत के प्रसिद्ध गुरु खलीफाओं को शॉल और ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि वह किसी सरकारी या गैर-सरकारी संस्था से कोई सहयोग नहीं लेता और जनता के सहयोग से ही कार्यक्रम आयोजित करता है। ट्रस्ट ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *