ग्रीन पटाखों की बिक्री स्थानों पर संशय: पुलिस ने नोएडा में तीन जगहें दीं, ग्रेटर नोएडा में दो, लेकिन देहात इलाके दनकौर-रबूपुरा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र को किया नजरअंदाज

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दीपावली के लिए ग्रीन पटाखों की बिक्री को सिर्फ पांच स्थानों तक सीमित करने के फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है। नोएडा क्षेत्र को तीन जगहें आवंटित की गई हैं, जबकि ग्रेटर नोएडा को मात्र दो। लेकिन घनी आबादी वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरह ही देहात क्षेत्र के दनकौर और रबूपुरा जैसे इलाकों को भी सूची से पूरी तरह बाहर रखा गया है, जिससे ग्रामीण किसानों और निवासियों में रोष है। पुलिस का दावा है कि यह व्यवस्था 18 से 20 अक्टूबर 2025 तक चलेगी और केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति होगी।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, नोएडा जोन में रामलीला मैदान सेक्टर-62, रामलीला मैदान सेक्टर-46 और सेन्ट्रल नोएडा जोन में गढ़ी गोल चक्कर के पास कबड्डी ग्राउंड थाना फेस-3 को चुना गया है। ये स्थान शहरी नोएडा को कवर करते हैं, जिससे यहां बिक्री आसान होगी। 
ग्रेटर नोएडा जोन में रामलीला मैदान ग्राम ऐच्छर थाना बीटा-2 और अग्रसेन इंटर कॉलेज का मैदान कस्बा व थाना दादरी शामिल हैं। हालांकि, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी सोसाइटीज के अलावा देहात के दनकौर और रबूपुरा जैसे क्षेत्रों में कोई बिक्री केंद्र नहीं बनाया गया। इन इलाकों के लोग कह रहे हैं कि दूर शहर जाना पड़ेगा, जिससे ईंधन और समय की बर्बादी होगी, खासकर ग्रामीणों के लिए जो पहले से ही सुविधाओं से वंचित हैं।
पुलिस कमिश्नरेट ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के प्रदूषण नियंत्रण संबंधी निर्देशों के तहत उठाया है। उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि देहात और वेस्ट क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जगहें जोड़ी जाएं, ताकि सभी को समान सुविधा मिले और अवैध बिक्री न बढ़े।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *