नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच शुक्रवार को सेक्टर-14 के नाले की पटरी, गोलचक्कर कट के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश दानिश (30 वर्ष) पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार, चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर दिल्ली की ओर से आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर वे तेजी से भागने लगे। पीछा करने पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई, और पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दानिश घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो मोबाइल फोन (एक सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास से छीना हुआ) बरामद किए गए।घायल बदमाश दानिश, मयूर विहार, फेस-3, दिल्ली का रहने वाला और मूल रूप से शिकारपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है। वह थाना फेस-1 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत नौ मामले दर्ज हैं।
डीसीपी ने बताया कि मुकदमा संख्या 303/25, धारा 304(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं, जो चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। ![]()
