नोएडा , 27 जून।
नोएडा के सैक्टर-80 फेस-II में नगला चरनदास में 15.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33/11 के.वी. विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री व जीएम आर पी सिंह भी उपस्थित रहे।
नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित इस विद्युत सब स्टेशन का निर्माण क्षेत्र में पहले से मौजूद सब स्टेशन पर अधिक लोड की समस्या को दूर करने के लिए किया गया। यह नया सब स्टेशन सैक्टर-80 और आसपास के क्षेत्रों, जैसे सैमसंग के निकट, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, सैक्टर-80, बी-02 सैक्टर-81, और ग्राम भूड़ा, ककराला तथा नगला चरनदास में औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों को निर्बाध और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना को जनहित में उपयोगी बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र के औद्योगिक विकास और स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।