नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने दादरी तहसील में तैनात लेखपाल दर्शन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी धूम मानिकपुर गांव में हुई, जहां लेखपाल अपने निजी साथी के साथ मौजूद था। दोनों को हिरासत में लेकर सूरजपुर थाने ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, लेखपाल दर्शन ने पीड़ित पक्ष से जमीन संबंधी सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगाया और लेखपाल को रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए दबोच लिया। तलाशी के दौरान लेखपाल की गाड़ी से 4.5 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए, जिसकी जांच की जा रही है।लेखपाल का निजी साथी भी इस मामले में शामिल पाया गया, जो रिश्वत की रकम लेने में सहयोग कर रहा था।
मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि लेखपाल लंबे समय से ऐसी अवैध वसूली कर रहा था। जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।यह घटना राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलती है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस और एंटी करप्शन टीम की इस सतर्कता से अन्य भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली मच गई है।
नोएडा