नोएडा, 4 जून।
थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो निजी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1, सेक्टर-125 के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP 81 DK 0001) से खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। इस स्टंट के कारण आम जनता को आवागमन में असुविधा हो रही थी और यातायात भी बाधित हुआ।
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान दिवाकर शर्मा (19 वर्ष) और संजय कुमार सिंह (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों का वर्तमान पता गार्डन गलेरिया, सेक्टर-46, नोएडा है, जबकि उनका स्थायी पता जिला अलीगढ़ है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी सीज कर लिया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, और ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।