नोएडा।लोकसत्य।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले तीन वर्षों (2023, 2024तथा 2025 तक) में कुल 146 करोड़ 70 लाख रुपये की कीमत के 6,865.793 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चले इस सघन अभियान ने न सिर्फ ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है, बल्कि क्षेत्र को नशे के कारोबार से मुक्त करने की दिशा में मिसाल कायम की है।इस अवधि में कुल 1,545 मुकदमे दर्ज किए गए और 1,760 से अधिक अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई हुई। इनमें गांजा, चरस, स्मैक/हेरोइन, नशीली गोलियां, एमडीएमए, अल्प्राजोलम पाउडर, नशीला पाउडर और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जैसी खतरनाक नशीली चीजें भारी मात्रा में जब्त की गईं।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए न केवल तस्करों को जेल भेजा, बल्कि कई बड़े अपराधियों पर रासुका, गैंगस्टर एक्ट, PIT-NDPS और संपत्ति कुर्की जैसी कठोर कार्रवाइयां भी कीं। दर्जनों वाहनों को भी जब्त किया गया जो इन अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहे थे।अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई न केवल गौतमबुद्ध नगर बल्कि पूरे उत्तर भारत में ड्रग्स की सप्लाई चेन पर गहरा असर डाल रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा अब तस्करों के लिए “नो-गो ज़ोन” बन चुका है।
Xश्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कहा, “नशा समाज की जड़ों को खोखला करता है। हमारा संकल्प है कि गौतमबुद्ध नगर को पूरी तरह ड्रग-फ्री बनाया जाए। यह लड़ाई जारी रहेगी।”नशे के खिलाफ यह अभूतपूर्व कार्रवाई पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है और गौतमबुद्ध नगर पुलिस को लगातार सराहना मिल रही है। ![]()
