नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ने बीएलएस स्कूल के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के छोटी मि
लक गांव के प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य कमजोर वर्ग के बच्चों को उपहार व चॉकलेट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें विशेष महसूस कराना था।
बीएलएस स्कूल की अनु जगी मैडम के साथ आए छात्रों ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर कविताएं, गीत, कहानियां व छोटी प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल आनंदमय हो उठा।एथोमार्ट ट्रस्ट की रश्मि पाण्डेय, सरिता सिंह व गरिमा श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।रश्मि पाण्डेय ने कहा, “बाल दिवस हर बच्चे के लिए खास होता है। इन नन्हे चेहरों पर मुस्कान लाना हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। प्यार, सहयोग व शिक्षा का छोटा प्रयास उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाता है।” उन्होंने बीएलएस स्कूल की प्राचार्य सुषमा पुनिया को सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
![]()
