ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक: 9 बड़े फैसले, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, बायर्स के हित मे प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक शनिवार को कई ऐतिहासिक फैसलों के साथ संपन्न हुई। आईडीसी एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, बायर्स के हित, युवाओं के रोजगार से लेकर शहर के रखरखाव तक कुल 9 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।

1. मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को मेट्रो, लॉजिस्टिक हब को DFCC से जोड़ने की अंतिम मंजूरीग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़की मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक 1.8 किमी एलिवेटेड मेट्रो लाइन (105 मीटर रोड कॉरिडोर पर) बोडाकी मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब को न्यू दादरी से जोड़ने के लिए लगभग 3 किमी नई रेलवे लाइन
दोनों अलाइनमेंट अब मास्टर प्लान-2041 में शामिल। इससे पूर्वी भारत जाने वाली ट्रेनें बोड़की से चलेंगी और दिल्ली के मुख्य टर्मिनलों पर दबाव कम होगा।

2. बायर्स के हित में सख्ती: रजिस्ट्री न करने वाले 13 बिल्डरों पर कार्रवाई तय
अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिशों से मिली सभी रियायतें वापस। प्रमुख बिल्डरों में शामिल:AVJ डेवलपर्स (बेटा-2)
MSX रियलटेक (अल्फा-1)
ज्योतिर्मय इंफ्राकॉन (सेक्टर-16C)
अंतरिक्ष इंजीनियरिंग (सेक्टर-1)
एलिगेंट इंफ्राकॉन (टेकजोन-4) आदि

98 में से 85 प्रोजेक्ट्स में 18,000 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है। बचे 13 प्रोजेक्ट्स के बिल्डरों ने कोई कदम नहीं उठाया, इसलिए अब कड़ी कार्रवाई होगी। चेयरमैन दीपक कुमार ने कहा, “बायर्स का हित सर्वोपरि रहेगा।”

3. आवासीय समितियों में सब्सीक्वेंट मेंबर्स (काबिज़दारों) को भी मिलेगा मालिकाना हक
सीनियर सिटीजन सोसाइटी, एयरफोर्स नेवल हाउसिंग आदि समितियों में पावर ऑफ अटॉर्नी से खरीदी संपत्ति की रजिस्ट्री अब संभव
शर्तें: शपथ-पत्र, इंडेमनिटी बॉन्ड, सभी ट्रांसफर चार्ज का भुगतान, एनओसी आदि
बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हजारों परिवारों को बड़ी राहत

4. निर्मित फ्लैटों की नई स्कीम जल्द, ई-ऑक्शन से होगा आवंटनसेक्टर ओमिक्रॉन-1 में बहुमंजिला इमारतों के रेडी-टू-मूव फ्लैट
बोर्ड ने स्कीम ब्रोशर और नियम-शर्तों को मंजूरी दी
पूरी तरह ऑनलाइन आवेदन और ई-ऑक्शन के जरिए आवंटन

5. शहर के रखरखाव के लिए कॉरपस फंड को मंजूरीलीज रेंट, एफएआर शुल्क, रेस्टोरेशन चार्ज आदि से बनेगा कॉरपस फंड
राष्ट्रीयकृत बैंक में सुरक्षित रहेगा
भविष्य में आमदनी कम होने पर भी सड़क, सीवर, पार्क, स्ट्रीट लाइट आदि का रखरखाव बिना रुकावट होगा

6. ग्रेटर नोएडा में ई-साइकिल शेयरिंग को हरी झंडीबीओटी मॉडल पर ई-साइकिल स्टेशन बनेंगे
प्राधिकरण 25 वर्ग मीटर जगह देगा, पूरा खर्च एजेंसी वहन करेगी
लास्ट माइल कनेक्टिविटी, प्रदूषण में कमी और जेब पर कम बोझ

7. टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर के लिए समयावधि बढ़ीइकोटेक-8 में 15 एकड़ पर बन रहा केंद्रीय सरकार का प्रोजेक्ट
हर साल 8-10 हजार स्थानीय युवाओं को हाई-टेक ट्रेनिंग
जल्द शुरू होने की उम्मीद

8. सामाजिक कार्यों के लिए कम्युनिटी सेंटर बुकिंग में छूटसामूहिक विवाह, स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजन पर बुकिंग शुल्क में राहत

9. चेयरमैन के विशेष निर्देशनोएडा-ग्रेटर नोएडा में छात्रों के लिए आधुनिक हॉस्टल (लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, कॉन्फ्रेंस हॉल सहित)
वर्किंग महिलाओं के लिए वुमेंस हॉस्टल
दोनों शहरों को सेफ सिटी बनाने के लिए हर जरूरी कदम

बैठक में अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि कुमार, सभी एसीईओ और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।एक ही बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, रोजगार, पर्यावरण और सामाजिक सुविधाओं से जुड़े इतने बड़े फैसले शायद ही पहले कभी हुए हों। ग्रेटर नोएडा अब सचमुच “स्मार्ट, सेफ और सस्टेनेबल” शहर बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।
नोएडा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *