नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने आज एक सफल ऑपरेशन में 25,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी दानिश को मुठभेड़ के बाद घायल करके गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था और कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह यामाहा कट के पास लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार से भागने लगा। टीम ने पीछा किया तो मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।घटना के बाद आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान दानिश पुत्र नवाब, उम्र: 31 वर्ष, मूल निवासी: मोहल्ला रंगमहल, कस्बा शिकारपुर, थाना शिकारपुर, जिला बुलंदशहर और इस समय ग्राम एम्नाबाद, थाना बिसरख, गौतमबुद्ध नगर में रह रहा था। उसके पास से एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजि. नंबर UP81CU1657), एक अवैध तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस और 01 खोखा कारतूस (.315 बोर) मिला है।
यह बाइक थाना बिसरख में मुकदमा संख्या 796/2025 (धारा 303(2) बीएनएस) के तहत दर्ज चोरी के मामले से जुड़ी है।पूछताछ में दानिश ने कबूल किया कि वह चोरी की मंशा से इलाके में घूम रहा था, बंद घरों और फैक्ट्रियों की रेकी कर रहा था। उसने बताया कि वह पहले भी कई चोरियों में शामिल हो चुका है और जेल की हवा खा चुका है।
अपराधी का प्रमुख आपराधिक इतिहास (थाना इकोटेक-3 और अन्य)

  • मु.अ.सं. 543/2017 (धारा 380/411 आईपीसी)
  • मु.अ.सं. 435/2024, 479/2024, 508/2024, 521/2024 (विभिन्न धाराएं बीएनएस)
  • मु.अ.सं. 796/2025 (थाना बिसरख)
  • मु.अ.सं. 017/2026 (धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट)
  • मु.अ.सं. 019/2026 (धारा 109/317(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट)

घायल दानिश को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उसकी अन्य संलिप्तताओं, साथियों और अपराधों की गहन जांच कर रही है।यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का एक मजबूत उदाहरण है। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिलाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *