गौतमबुद्धनगर: जिला भाजपा ने नए मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों की घोषणा की

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की संस्तुति पर जिला गौतमबुद्धनगर के विभिन्न मंडलों के अध्यक्षों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया है।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैंः

  • सूरजपुर मंडल अध्यक्ष – मनोज मावी
  • बिसरख मंडल अध्यक्ष – लोकेश त्यागी
  • दादरी देहात मंडल अध्यक्ष – भिखारी सिंह
  • जेवर मंडल अध्यक्ष – संजीव शर्मा

इसके अलावा जिला प्रतिनिधि के रूप में मनोज भाटी, संजय भाटी, मुकेश चौहान एवं डॉक्टर चन्द्रपाल तथा प्रांतीय परिषद सदस्य के रूप में बीना शुक्ला व गीता सागर को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। नव-निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। शर्मा ने कहा कि ये सभी पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा को और मजबूत करने का काम करेंगे तथा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार शहर से लेकर गांव-गांव तक किया जाएगा।

जिला भाजपा इस नवगठित टीम के साथ आगामी संगठनात्मक एवं चुनावी गतिविधियों को और तेज करने की तैयारी में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *