ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव स्थित क्राउन हॉस्टल में एमसीए के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान झारखंड निवासी 25 वर्षीय कृष्णकांत के रूप में हुई है, जो एनआईईटी कॉलेज में थर्ड ईयर एमसीए का छात्र था।
पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना मिली कि हॉस्टल के थर्ड फ्लोर के कमरा नंबर 79 में छात्र ने फांसी का फंदा लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है- “आई गिव अप। गिव माई बॉडी एंड माय थिंग्स टू माय फैमिली, प्लीज सॉरी फॉर द ट्रिबल।”
रूममेट ऋतिक ने पुलिस को बताया कि कृष्णकांत पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन उसे सिर से संबंधित गंभीर बीमारी थी। लंबे समय तक पढ़ाई करने पर उसका सिर अनैच्छिक रूप से झुक जाता था, जिससे उसे परेशानी होती थी।पुलिस परिवार, दोस्तों और कॉलेज अधिकारियों से बात कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
नोएडा
![]()
