ब्रेकिंग न्यूज: यमुना प्राधिकरण की जेवर एयरपोर्ट के निकट आवासीय भूखंड योजना जल्द,

– आशियाना बनाने का मिलेगा मौका
-किसानों का भी कोटा तय

नोएडा(नोएडा खबर डॉट कॉम)
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जल्द ही अपनी नई आवासीय प्लॉट योजना लॉन्च करने जा रहा है जो सेक्टर-15सी में होगी।

इस योजना के तहत कुल 973 प्रीमियम आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे जिनके आकार 162 वर्गमीटर, 183 वर्गमीटर, 184 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 223 वर्गमीटर और 290 वर्गमीटर तक होंगे। इनमें सबसे ज्यादा 481 प्लॉट 200 वर्गमीटर के और 476 प्लॉट 183 वर्गमीटर के होंगे जबकि बचे हुए 16 प्लॉट अन्य आकार के होंगे।

योजना में कोटा वितरण भी तय कर दिया गया है जिसमें 17.5 प्रतिशत प्लॉट प्रभावित किसानों के लिए आरक्षित रहेंगे, पांच प्रतिशत प्लॉट फंक्शनल इंडस्ट्री कैटेगरी के लिए और शेष 77.5 प्रतिशत प्लॉट सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए उपलब्ध होंगे।
खास बात यह है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को रजिस्ट्रेशन राशि में विशेष छूट मिलेगी जबकि सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है।

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित हो रहे इस सेक्टर में आने वाली यह योजना क्षेत्र में घर बनाने के इच्छुक लोगों को बेहतरीन मौका प्रदान करेगी।योजना की औपचारिक लॉन्चिंग और आवेदन की तारीख बहुत जल्द घोषित की जाएगी तथा सभी जानकारी यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *