ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सेक्टर-10 में 23 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र सौंपा। यह आवंटन पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मिंडा ग्रुप के हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित जालान, यीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप तथा विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियों को विशेष सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिसके अंतर्गत यह आवंटन किया गया है। मिंडा कॉर्पोरेशन इस परियोजना में लगभग 48 लाख यूनिट वायरिंग हार्नेस तथा अन्य संबंधित कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन करेगी। कंपनी इस परियोजना पर 522.279 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे क्षेत्र में हजारों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।स्पार्क मिंडा ग्रुप की प्रमुख कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड वैश्विक स्तर पर मीका ट्रॉनिक्स, इंफॉर्मेशन एंड कनेक्टेड सिस्टम, प्लास्टिक एंड इंटीरियर्स, आफ्टरमार्केट प्रोडक्ट्स तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी के भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली और जापान सहित विभिन्न देशों में 27 उत्पादन इकाइयां संचालित हैं। इसके अलावा, पुणे और बेंगलुरु में आरएंडडी सेंटर स्थापित हैं।
यह निवेश यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट होने से और अधिक आकर्षक हो रहा है।
![]()
