नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन चुनाव: विपिन मल्हन-वीके सेठ पैनल ने खोला चुनाव कार्यालय, युवाओं और महिलाओं को दी प्राथमिकता

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (NEA) के आगामी चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। आज विपिन कुमार मल्हन और वीके सेठ पैनल ने अपना चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन विपिन कुमार मल्हन और वीके सेठ के हाथों संपन्न हुआ, जिसमें पैनल के सभी उम्मीदवार मौजूद रहे।
कार्यालय उद्घाटन के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा से उद्योगों और उद्यमियों के हितों के लिए समर्पित रहा है। मजबूत संगठन की बात सरकार भी गंभीरता से सुनती है। उन्होंने याद दिलाया कि नोएडा की स्थापना 1976 में हुई और मात्र दो साल बाद 1978 में ही यह एसोसिएशन बन गया था, जो तब से उद्यमियों के विश्वास पर खरा उतरता आ रहा है।इस बार पैनल की खासियत बताते हुए मल्हन ने कहा कि युवा उद्यमियों को प्रमुख स्थान दिया गया है ताकि स्टार्टअप और एमएसएमई से जुड़े युवा आगे आएं और तेजी से बढ़ते औद्योगीकरण में अपनी भूमिका निभा सकें। साथ ही, पदाधिकारियों में दो महिला उद्यमियों को शामिल किया गया है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मल्हन ने आगे कहा कि चुनी हुई टीम का कार्यकाल दो वर्ष का होता है और इस बार भी उनकी पूरी टीम चुनाव मैदान में है। वे उम्मीद जताते हैं कि कोई अन्य पैनल भी चुनाव लड़ेगा, क्योंकि चुनावी प्रक्रिया लोकतंत्र को मजबूत बनाती है और इसे जीवंत रखना सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर राकेश कोहली, हरीश जोनेजा, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, मौ. इरशाद, मयंक गुप्ता, झुमा विश्वास नाग, छाया सिन्हा, राहुल नैययर, राजन खुराना, एमपी सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रभात मेहता सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *