नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
आम आदमी पार्टी (आप) के गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह फैसला अपने सिद्धांतों और जनता के प्रति ईमानदारी के चलते लिया है।
इस्तीफे की घोषणा करते हुए राकेश अवाना ने कहा कि यह कदम किसी व्यक्तिगत स्वार्थ या बाहरी दबाव से प्रेरित नहीं है। पद पर रहते हुए कई प्रयास किए, लेकिन कुछ परिस्थितियां उनके विचारों और सिद्धांतों के बीच बाधा बन रही थीं। जनहित और सत्य के लिए यह निर्णय जरूरी हो गया था।अवाना ने सभी साथियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया, जिन्होंने हर कदम पर साथ दिया। उन्होंने उन लोगों का भी सम्मान किया जिनका सहयोग नहीं मिला।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति का मकसद हमेशा किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के हितों के लिए लड़ना रहेगा।पूर्व जिलाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि सत्य और न्याय के रास्ते पर उनकी लड़ाई जारी रहेगी और जनहित के किसी भी संघर्ष से वे पीछे नहीं हटेंगे।इस्तीफे के कारणों पर पार्टी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राजनीतिक गलियारों में इस फैसले को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
![]()
