लखनऊ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नोएडा क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष सबसे प्रमुख मांग नोएडा में एक आधुनिक ट्रामा सेंटर एवं बर्न यूनिट की स्थापना की रखी। उन्होंने कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं या आगजनी जैसी घटनाओं में घायल लोगों को त्वरित और प्रभावी इलाज मिल सकेगा, जिससे क्षेत्रवासियों की जान बचाने में बड़ी मदद मिलेगी।इसके अलावा, चाइल्ड PGI में थैलेसीमिया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करने का विशेष अनुरोध किया गया।
बैठक में नोएडा के किसानों की लंबित मांगों तथा डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने जैसे अन्य जनहितकारी विषयों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।पंकज सिंह ने मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया और क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक रुख अपनाया। इन प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद है।
![]()
