एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के अनुसार आरोपी अंकित कुमार (पुत्र संजय, निवासी ग्राम जैत वैशपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर) की मृतका (युवती दीपा) से कुछ साल पहले दोस्ती थी और वह उससे प्रेम करता था। मृतका ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसी एकतरफा प्रेम और मना करने के कारण आहत अंकित ने 11/12 जनवरी की रात दीपा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को बीटा-2 क्षेत्र में एक पार्क के पास खड़ी कार के नीचे छिपाकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, ताकि पुलिस जांच में हादसा माना जाए।वारदात के दौरान दीपा डेल्टा मेट्रो स्टेशन से पैदल बीटा-2 की ओर जा रही थी, और अंकित उसके साथ चल रहा था। अंधेरे स्थान पर उसने गला दबाकर हत्या की और शव को गाड़ी के पास छिपाकर फरार हो गया। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस ने बीटा-2 थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
थाना बीटा-2, थाना इकोटेक-1 पुलिस और स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने मिलकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई, उसके साथ मृतका की दोस्ती और प्रेम संबंध के सुराग मिले। लगातार मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना से अंकित की लोकेशन ट्रेस की गई। आज ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास पुलिस ने घेराबंदी की। रोकने पर अंकित ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से अंकित घायल हो गया।
बरामदगी:
अंकित के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल फोन, एक तमंचा (मय एक खोखा कारतूस) और दो जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुए।पुलिस ने बताया कि अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। आरोपी का इलाज चल रहा है, उसके बाद गहन पूछताछ की जाएगी। यह मामला एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम और रिजेक्शन से जुड़ी हिंसा का उदाहरण पेश करता है, जहां प्रेमी ने प्रेमिका की जान ले ली। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा महज दो दिनों में हो गया।
![]()
