नोएडा, 24 मई।
नोएडा शहर की ट्रेफिक व्यवस्था मे लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जबरदस्त एक्शन लिया है। उन्होंने डीसीपी ट्रेफिक लखन सिंह से स्पस्टीकरण माँगा है।एसीपी पवन कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसीपी की रिपोर्ट डीजीपी को भेजने के लिए लिखा गया। यातायात मे लापरवाही बरतने पर एक TI और TSI व 5 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। ट्रेफिक विभाग के DCP – ACP – TI और TSI सहित 13 पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर CP लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लिया है।