नोएडा,(नोएडा ख़बर डॉट कॉम)
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक एम.पी.-1 (मास्टर प्लान रोड-1) पर सेक्टर-4 और सेक्टर-19 के बीच स्थित यू-टर्न (टी-सीरीज कंपनी के पास) अगले दो रातों में पूरी तरह बंद रहेगा। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) ने मुख्य जल आपूर्ति लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत कार्य की सूचना देते हुए यातायात डायवर्जन की घोषणा की है।
कब और कितने समय तक प्रभावित रहेगा मार्ग?
- दिनांक: 16/17 जनवरी 2026 की रात्रि और 17/18 जनवरी 2026 की रात्रि
- समय: रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक
यह यू-टर्न डीएनडी फ्लाईवे से नोएडा स्टेडियम चौक, सेक्टर-16, रजनीगंधा चौक, अंडरपास और आगे के क्षेत्रों के बीच आवागमन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मरम्मत कार्य के कारण इस यू-टर्न का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:
- 16/17 जनवरी की रात में (स्टेडियम चौक → सेक्टर-16/रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाले वाहन):
- वाहन बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के पास से बायां टर्न लेकर शहीद अर्जुन सरदाना मार्ग से डीएम चौक होकर आगे बढ़ सकेंगे।
- टी-सीरीज कंपनी के पास वाला यू-टर्न पूरी तरह बंद रहेगा।
- 17/18 जनवरी की रात में (सेक्टर-16/रजनीगंधा चौक → स्टेडियम चौक की ओर जाने वाले वाहन):
- वाहन टी-सीरीज कंपनी के पास से बायां टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
महत्वपूर्ण सूचनाएं:
- आपातकालीन सेवाओं (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) को किसी भी स्थिति में निर्बाध रूप से गुजरने दिया जाएगा।
- वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे इन रातों में डीएनडी से नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-16, सेक्टर-18, सेक्टर-62 आदि जाने-आने के लिए वैकल्पिक मार्गों (जैसे सेक्टर-62, सेक्टर-63 साइड या अन्य उपलब्ध रास्तों) का उपयोग करें।
- किसी भी यातायात असुविधा या सहायता के लिए नोएडा यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
नोएडा प्राधिकरण ने अपील की है कि वाहन चालक इस दौरान धैर्य रखें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और डायवर्जन का सख्ती से पालन करें ताकि मरम्मत कार्य समय पर पूरा हो सके और सामान्य यातायात जल्द बहाल हो सके।
![]()
