नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा : बरौला गांव की रोड व नालियों की बदहाल स्थिति का मुद्दा किसान नेता ने उठाया, अफसरों ने किया मुआयना

नोएडा, (नोएडा खबर), 20 जून।
नोएडा के बरौला और सैक्टर 49 के बीच की सड़क और नाली की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की थी, जिसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार को मौके का मुआयना किया।
वरिष्ठ समाजसेवी और किसान नेेेता चौधरी बी.सी. प्रधान ने बताया कि प्रधानी चुनाव के बाद प्राधिकरण ने गांवों की समस्याओं पर ध्यान देना बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि बरौला और सैक्टर 49 के बीच की सड़क और नाली 13-14 साल पहले बनाई गई थीं। बाद में सड़क के नीचे बड़ी सीवर लाइन डाली गई, जिसके कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नालियों की दीवारें भी टूट चुकी हैं, जिससे पानी रिसकर आसपास के मकानों की दीवारों में जा रहा है। इससे मकानों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है।
चौधरी बी.सी. प्रधान ने इस मुद्दे को वरिष्ठ प्रबंधक कपिल कुमार के समक्ष उठाया। कपिल कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मैनेजर राजीव कुमार और जूनियर इंजीनियर आशीष शर्मा को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने मुआयने के दौरान सड़क और नाली की दयनीय स्थिति को स्वीकार किया।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और आरसीसी नाली का निर्माण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा से निजात मिल सके। प्राधिकरण ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में जल्द के कार्यवाही की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *