नोएडा, (नोएडा खबर), 20 जून।
नोएडा के बरौला और सैक्टर 49 के बीच की सड़क और नाली की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की थी, जिसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार को मौके का मुआयना किया।
वरिष्ठ समाजसेवी और किसान नेेेता चौधरी बी.सी. प्रधान ने बताया कि प्रधानी चुनाव के बाद प्राधिकरण ने गांवों की समस्याओं पर ध्यान देना बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि बरौला और सैक्टर 49 के बीच की सड़क और नाली 13-14 साल पहले बनाई गई थीं। बाद में सड़क के नीचे बड़ी सीवर लाइन डाली गई, जिसके कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नालियों की दीवारें भी टूट चुकी हैं, जिससे पानी रिसकर आसपास के मकानों की दीवारों में जा रहा है। इससे मकानों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और आरसीसी नाली का निर्माण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा से निजात मिल सके। प्राधिकरण ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में जल्द के कार्यवाही की जाएगी।