नोएडा के सलारपुर में ठेले पर विवाद से खूनी खेल: बिहारी मजदूर ने साथी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में एक मामूली ठेले के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बिहार के दो मजदूरों के बीच हुए झगड़े में एक ने चाकू से वार कर दूसरे की हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है और विधिक कार्रवाई तेजी से चल रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतक राजन शाह (27) पुत्र लालजी शाह, मूल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, थाना माझी, जनपद छपरा (बिहार) थे। वे हाल ही में सलारपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। वहीं, आरोपी सुरेश (38) पुत्र स्वर्गीय रमाधार मंडल, मूल निवासी ग्राम हरनाई राइयणा, थाना चिरैया, जनपद मोतिहारी (बिहार) भी सलारपुर में ही किराए पर रहता था। दोनों मजदूर स्थानीय स्तर पर ठेले पर सब्जी या सामान बेचने का काम करते थे।

एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब ठेले पर जगह को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात बिगड़ते ही आरोपी सुरेश ने चाकू निकालकर राजन पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल राजन को उसके भाई ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *