नोएडा, 29 मार्च।
सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट में बच्चों के लिए आरडब्ल्यूए द्वारा पतंजलि महिला योग समिति के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का शनिवार को समापन हो गया, जिसमें बच्चों ने योग के विभिन्न आसन और प्राणायाम सीखे और उनका अभ्यास किया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था शिविर के समापन पर बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित भी किया गया.
योग शिक्षिका गीता गुप्ता ने बताया कि योग शिविर में कुल 55 बच्चों ने भाग लिया जिसमें बच्चों को लंबाई बढ़ाने, याद्दाश्त बढ़ाने के साथ विभिन्न बीमारियों से बचाने वाले योग कराए। उन्होंने कहा कि योग से ही बच्चों का संपूर्ण विकास संभव है।