नोएडा, 7 अप्रैल।
सांवरिया सेवा परिवार, इंदिरा मार्किट, नोएडा द्वारा आगामी 9 अप्रैल 2025 को 10वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव, का नोएडा के सेक्टर-19 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजन किया जा रहा है। सन् 2016 से लगातार प्रत्येक वर्ष श्री श्याम प्रभू खाटू वाले बाबा को गुणगान महोत्वस का भव्य आयोजन होता आ रहा है। हर वर्ष देश के सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा के हजारों श्रृद्धालु इस भक्तिमय वातावरण में लीन होते हैं।
इस वर्ष समिति द्वारा 10वां आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन प्रवाहक राज पारेख (कलकत्ता), आयुष सोमानी (जयपुर), मुरलीशरण (वृंदावन) एवं अन्य भजन गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। भजन संध्या से एक दिन पूर्व 8 अप्रैल 2025 को भव्य खाटू श्याम निशान यात्रा इंदिरा मार्किट, सेक्टर-27 से शुरु होकर आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल सेक्टर-19 पर समापन होगा। जिसमें सैंकड़ों श्रृद्धालु श्याम बाबा के निशान (ध्वज) लकेर झूमते-नाचते हुए शामिल होंगे।
9 अप्रैल को होने वाले महोत्सव में भव्य एवं विशाल दरबार की व्यवस्था के साथ साथ अखण्ड ज्योत, फूलों की होली, इत्र वर्षा और 56 भोग प्रसाद की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। साथ ही लगभग 15 हजार भक्तजनों के प्रसाद की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में नोएडा एवं आस-पास के क्षेत्रों से कई गणमान्य व्यक्तियों का भी बाबा के आशीर्वाद हेतु आगमन रहेगा।
कार्यक्रम का आयोजन सांवरिया सेवा परिवार, इंदिरा मार्किट, नोएडा द्वारा किया जाता है जिसके अध्यक्ष नवनीत जैन, नरेश बंसल, महेन्द्र कटारिया, अनिल गुप्ता, लोकेश कश्यप एवं रवि गोयल आदि प्रमुख सदस्य हैं।