नोएडा, 29 मार्च।
नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन एंव ई.एस.आई.सी. मॉडल अस्पताल के डायरेक्टर (मेडिकल) डा० संगीता माथुर, डिप्टी डायरेक्टर डा० महाजन जी के साथ सैक्टर-24, नौएडा स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जानकारी मिली कि नोएडा में ईएसआईसी अपना मेडीकल कॉलेज और यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की तैयारी में जुटी है।
बैठक में एन०ई०ए० कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन जी तथा वरि० उपाध्यक्ष श्री हरीश जोनेजा जी ने ई.एस.आई. अस्पताल में सुविधाओं में सुधार के लिए डा संगीता माथुर एंव डा० महाजन जी की सराहना करते हुए उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एंव उनके आश्रितों को ईएसआईसी अस्पताल तथा डिस्पेंसरियों में आ रही कुछ समस्याओं जैसे अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एम.आर.आई, सी.टी. स्केन, आपरेशन करने हेतु लंबा समय दिया जाना आदि से अवगत कराया । तथा कहा कि डाक्टरों की कमी के कारण श्रमिकों को डॉक्टर से परामर्श लेने एंव दवाई लेने हेतु काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। जब कोई मरीज अस्पताल में ईलाज कराता है उसके बिल के भुगतान में काफी समय लगता है।।
समस्याओं को सुनने के पश्चात् डायरेक्टर (मेडिकल) डा सुनीता माथुर जी ने अवगत कराया कि नौएडा में इ.एस.आई.सी. मेडीकल कालेज और जिले में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। मेडीकल कालेज तथा मेडिकल युनिवर्सिटी बनने से योग्य चिकित्सक की कमी दूर होगी। अन्य अस्पतालों में मरीज को रेफर करने पर भुगतान में देरी की समस्या को दूर करने के लिए फ्लोटिंग फंड बनाया जा रहा हैं, जिससे आसानी से भुगतान हो जाएगा ।
प्रतिनिधिमण्डल में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के वरि० उपाध्यक्ष श्री हरीश जोनेजा, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, सचिव श्री विरेन्द्र नरूला के साथ-साथ मौ० असफाक, शामिल थे ।