ग्रेटर नोएडा में जल की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने और गार्बेज उठाने को लेकर अवैध वसूली के खिलाफ शुरू किया जन आंदोलन

ग्रेटर नोएडा, 1 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पानी की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि और मकान से गार्बेज उठाने पर की जा रही अवैध वसूली को रोकने की मांग को लेकर सेक्टर बीटा वन के लोगों ने एकत्र होकर अपनी आवाज जोरदार तरीके से उठाई।

सेक्टर बीटा वन के निवासियों ने बताया कि सेक्टर में तथा अन्य सैक्टरों में भी घरों से कूड़ा (Garbage) लेने वाली कंपनी ब्लू प्लेनेट के कर्मचारी प्रत्येक मकान से ₹100 प्रति माह की धनराशि की मांग कर रहे हैं तथा ना देने पर कूड़ा उठाने के लिए मना कर रहे हैं तथा कह रहे हैं कि कंपनी को सेक्टर के निवासियों से वसूली के लिए प्राधिकरण द्वारा परमिशन दी गई है।
इसके अतिरिक्त जल पर 10% वार्षिक की वृद्धि कर दी गई है तथा समय से जल कर जमा ना करने पर कर की धनराशि पर ब्याज भी वसूला जा रहा है जो की जनता के प्रति घोर अन्याय है तथा एक वेलफेयर स्टेट की अवधारणा के भी विपरीत है। प्लॉट एवं मकान की रजिस्ट्री के समय लीज रेंट में ट्रांसफर चार्ज वसूल किया जाता है इस धनराशि से जन सुविधा प्रदान की जाती हैं इसलिए अलग से साफ सफाई व जल पर चार्ज वसूला जाना औचित्य पूर्ण नहीं है। तथा यह मूलभूत सुविधाएं निवासियों को निशुल्क प्रदान की जानी चाहिए। आज सेक्टरवासियों ने एकत्रित होकर गार्बेज वसूली एवं जल पर बढ़ते 10% भुगतान का विरोध किया है। इसलिए इन्हें वापस लिया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  गार्बेज उठाने के नाम पर वसूली व जल पर कर वृद्धि वापस लिया जाने के आदेश प्रदान किये जाएं।

इस अवसर पर देवी शरण शर्मा, हरेन्द्र भाटी, शीतला भीम सिंह भाटी, प्रसाद, अनिल चौधरी, विनोद सोलंकी, देसराज बैसौया, सुरेन्द्र बंसल, दीपक भाटी, राहुल नम्बरदार, पी पी रंजन, योगेश ठाकुर संदीप भाटी, पीयूष गर्ग, सुनील शर्मा, विवेक तालान, आर पी कटियार, अमिचंद, वेद प्रकाश, श्याम सुंदर, आदि लोग मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *