यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: सीएम योगी ने की तैयारियां चेक, 25 सितम्बर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश का इंतजार खत्म होने वाला है। 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) होने वाला है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और जगह का दौरा भी किया। खास बात यह है कि शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
सीएम ने साफ कहा कि ये शो यूपी के लोकल हुनर, परंपराओं और सामान को दुनिया भर में दिखाने का मौका बनेगा। साथ ही, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ को भी बूस्ट मिलेगा।सीएम योगी ने बैठक में कहा कि हर जिले को इसमें हिस्सा लेना होगा। हर जगह का स्पेशल प्रोडक्ट – जैसे हस्तशिल्प, खाना या क्राफ्ट – यहां स्टॉल पर लगेगा। इससे लोकल आर्टिस्ट और बिजनेसमैन को नए कस्टमर और निवेश मिलेगा। नौकरियां बढ़ेंगी और गांवों की इकोनॉमी मजबूत होगी।
युवाओं को जोड़ें, ब्रांडिंग करें
सीएम ने जोर दिया कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में इस शो का जमकर प्रचार हो। स्टूडेंट्स को इसमें शामिल करें, ताकि वो सीखें और अपना बिजनेस शुरू करने का आईडिया पाएं। खासतौर पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के बच्चों को बुलाएं। ये उनके लिए रियल-लाइफ एक्सपीरियंस और जॉब के चांस देगा।
फैशन शो में खादी को स्पॉटलाइट
शो में फैशन शो भी होगा, जहां खादी और गांव के प्रोडक्ट्स को स्टार बनाया जाएगा। बॉलीवुड के एक्सपर्ट्स को बुलाकर कैटवॉक शो करेंगे। इससे युवा डिजाइनर और कारीगर नई मार्केट पा लेंगे। सीएम ने कहा, ये ग्रामीण इलाकों को ताकत देगा।बुजुर्गों और गेस्ट्स की चिंता मत करेंसीएम ने कहा कि बुजुर्गों के लिए स्पेशल पार्किंग से शटल बसें चलें। कोई बच्चा ई-रिक्शा न चलाए। विदेशी खरीदारों की सिक्योरिटी, रहना-सहना सब टॉप पर हो। सबको सुरक्षित और खुश रखें, ताकि यूपी की अच्छी इमेज बने।बैठक में MSME मंत्री राकेश सचान, इंडस्ट्री मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और दूसरे नेता- अधिकारी थे।
अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने पावरपॉइंट से सारी डिटेल्स बताईं।बॉक्स: सीएम का स्पॉट विजिट शाम को सीएम योगी ने एक्सपो सेंटर का घूम-घूमकर चेक किया। ई-कार्ट में बैठकर पूरा एरिया देखा। अधिकारियों ने VIP मूवमेंट, सिक्योरिटी और सुविधाओं की जानकारी दी। डीएम मेधा रूपम ने लोकल अरेंजमेंट्स बताए, जबकि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेफ्टी प्लान शेयर किया। मंत्रियों समेत टीम साथ थी। ये विजिट पीएम के आने से पहले सब कुछ परफेक्ट बनाने के लिए था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *