ग्रेटर नोएडा, 4 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में एक महिला द्वारा अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है इसकी जानकारी पुलिस को उसे समय हुई जब तीनों को अस्पताल में लाया गया और अस्पताल द्वारा संबंधित थाने को इस घटना की जानकारी दी गई।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया 4 अप्रैल 2025 को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लाइफ केअर हॉस्पिटल में एक महिला आरती पत्नी राजकुमार उम्र करीब 35 वर्ष ,एक बच्ची उम्र करीब 6 वर्ष , एक बालक उम्र करीब 5 वर्ष निवासीगण पुराना हैबतपुर , बिसरख को मृत अवस्था में पारिवारिक जनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा तीनों की फांसी लगाने से मृत्यु होना बताया गया।
इस सूचना पर फील्ड यूनिट सहित सभी अधिकारी मय पुलिस बल के अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर घटना की गहनता से जांच की गई तो प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि आरती ने घरेलू क्लेश के कारण घर के ऊपरी छत पर जाकर अपनी बालिका व बालक के साथ छत की रेलिंग पर दुपट्टे से लटक कर सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।