ग्रेटर नोएडा के सभी गांव मुख्य मार्गों से जुड़ेंगे, 6 फीसदी भूखण्डों में बिजली, पानी व सड़क की सुविधा

–विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ बैठक में सीईओ ने दिया आश्वासन
ग्रेटर नोएडा, 18 अप्रैल।

किसानों को दिए जाने वाले छह फीसदी भूखंडों में रोड, बिजली, पानी और सीवर के कार्य प्राथमिकता पर कराए जाएंगे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में किसानों के साथ बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने यह आश्वासन दिया। सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जो भी गांव अभी तक मुख्य मार्गों से नहीं जुड़ सके हैं, उनको प्राथमिकता पर जोड़ा जाएगा।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह शुक्रवार को किसानों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे और प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के साथ बोर्ड रूम में बैठक की। किसानों ने विधायक के जरिए ग्रामीण आबादी की बैकलीज, प्लॉट शिफ्टिंग, छह फीसदी आवासीय भूखंड, गांवों के विकास कार्य आदि से जुड़ी मांगों को प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष रखा। सीईओ ने इन मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने का आश्वासन दिया। बैठक में प्राधिकरण की तरफ से किसानों और गांवों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से भी विधायक को अवगत कराया गया।

सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि गांवों में सीवर, रोड, बिजली, पानी आदि कार्यां के लिए 1000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने परियोजना विभाग को निर्देश भी दिया कि सभी गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता पर रखें। विधायक की तरफ से स्वर्णनगरी में मिल्क बूथ स्थापित कराने को कहा गया, जिस पर सीईओ ने नियोजन विभाग को तत्काल जगह चिंहित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में सीईओ ने प्राधिकरण आने वाले सभी आगंतुकों से अच्छा व्यवहार करने की बात दोहराई। किसी से भी अभद्रता करने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सीईओ ने ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सड़कें दुरुस्त करने पर अधिक जोर दिया। इस बाबत परियोजना विभाग को निर्देश भी दिया।

सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी गांवों, सेक्टरों व सोसाइटियों तक गंगाजल शीघ्रता से पहुंचाने को कहा, ताकि भूजल को दोहन का करना पडे़। उन्होंने चेताया कि भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। इसे रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो भविष्य में पानी की किल्लत से जूझना पडे़गा। बैठक में ओएसडी गिरीश कुमार झा, ओएसडी जितेंद्र गौतम, ओएसडी रामनयन सिंह, महाप्रबंधक एके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *