नोएडा: बरौला गांव में भारतीय किसान यूनियन मंच की पंचायत, नोएडा प्राधिकरण पर 29 अक्टूबर से धरने की घोषणा

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गांव बरौला में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन मंच की पंचायत हुई। इसमें नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ 29 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का फैसला लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता जयपाल चौहान ने की और संचालन अमित बैसोया ने किया।

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि 29 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण पर धरना शुरू हो रहा है। उन्होंने अपील की कि सभी गांवों में किसानों को जागरूक करें और भारी संख्या में धरने में शामिल हों। त्यागी ने कहा, “नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठकों में किसानों की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं होती। 3 अक्टूबर की बैठक इसका जीता-जागता उदाहरण है, जहां एक भी किसान मुद्दा पास नहीं हुआ। इससे किसानों में गुस्सा भरा हुआ है।”

राष्ट्रीय सचिव आशीष चौहान ने पदाधिकारियों से कहा कि किसानों का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने हौसला दिया कि अन्याय और शोषण के खिलाफ बिना डर के किसानों की आवाज उठाएं। चौहान ने 29 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचकर पीड़ित किसानों के हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि धरने के लिए गांव-गांव में टीम बनाकर जागरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “29 अक्टूबर को सभी किसान भारी संख्या में पहुंचकर अपने हक की आवाज बुलंद करेंगे। 81 गांवों के किसान अपना हक लेकर रहेंगे।”पंचायत में बाबा ब्रह्म सिंह चौहान, सुरेंद्र प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव मंविंदर भाटी, पीतम सागर नंबरदार, सोनू चौहान, डीपी चौहान, पप्पू चौहान, सोनू बजरंगी, अशोक चौहान, अमित बैसोया, उमंग शर्मा, गजेंद्र बैसोया, प्रकाश चौहान, भवर सिंह चौहान, प्रेम सिंह, प्रिंस भाटी, मूले चौहान, कवर पाल चौहान, कालू चौहान, राजवीर चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, लोकेश चौहान, सत्ते चौहान, दीपक चौहान, प्रिंस चौहान आदि पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।यह धरना नोएडा के 81 गांवों के किसानों की जमीन और अधिकारों की लड़ाई का बड़ा कदम माना जा रहा है। यूनियन ने किसानों से एकजुट होकर आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *