गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन ने बाबा साहब अंबेडकर को किया याद, पुलिस कमिश्नर रही मुख्य अतिथि

-आने वाली नश्लों को मजबूत बनाना है तो उन्हें कुंठाओं को छोड़ कराना होगा भविष्य के भारत का दर्शन:- लक्ष्मी सिंह कमिश्नर

– बार एसोसिएशन ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े के तहत किया विचार गोष्ठी का आयोजित

– पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहीं उपस्थित

– अधिवक्ताओं ने बार सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

ग्रेटर नोएडा, 18 अप्रैल।

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा शुक्रवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पखवाड़ा के तहत विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जहां एक तरफ बार सभागार में बाबा साहब के सिद्धांतों को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बतौर मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज एवं जिला जज प्रभारी श्रीमति सोमप्रभा मिश्रा के द्वारा की गई और कार्यक्रम में समस्त न्यायाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव अजित नागर एडवोकेट के द्वारा किया गया।

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विचार गोष्ठी के संयोजक प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के द्वारा संविधान में जहां मौलिक अधिकार दिए गए हैं वहीं मौलिक कर्तव्यों का भी समावेश किया गया है। व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जितना सजग होता है, यदि उससे अधिक अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति सजग हो तो भारत के प्रत्येक नागरिक को उसकी समस्या का समाधान न्यायपालिका व कार्यपालिका और विधायिका से मिल सकता है। हमें अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहकर देश में समतामूलक समाज बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर ही बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, न्यायाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमें यदि बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए अपनी आने वाली नश्लों को मजबूत बनाना है और आने वाले 2050 तक उन्हें सभी के समान रखना है तो उन्हें कुंठाओं का दर्शन कराना छोड़ दीजिए। क्योंकि भारत की इस पीढ़ी के पास एक्सपोजर के तरीके और भी बहुत से हैं। क्योंकि वो आपकी नहीं सुनेगा और गूगल खोलकर ए आई से पूछ लेगा कि भारत में क्या क्या सुविधाएं हैं। अपने बच्चों को बाबा साहब जैसी मजबूत इच्छा शक्ति दीजिए और मजबूत इच्छा शक्ति कभी भी कुंठाओं, संभावनाओं और चिंताओं के बीच से नहीं मिल सकती है। बाबा साहब के आदर्शों के उपर चलने में कहीं कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। समाज को सर्वांगीण विकास की धारा में जोड़ने और आगे बढ़ाने का प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति की डयूटी है। यदि शिक्षित भारत एक दिशा में आगे बढ़ता है तो उसे विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं अपर जिला जज एवं जिला जज प्रभारी श्रीमति सोमप्रभा मिश्रा ने कहा कि अब आवश्यकता इस बात की है कि बाबा साहब के संविधान से मिले संसाधनों और व्यवस्थाओं का सदउपयोग करें। यदि हम आज भी कुंठाओं में जीते रहेंगे तो हम पिछड जाएंगे। इस अवसर पर सोमप्रभा मिश्रा ने भी बाबा साहब को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी और एडीएम मंगलेश दूबे भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी के द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देककर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र भाटी, रामशरण नागर, राजेंद्र नागर, राजीव तौंगड, पूर्व सचिव अजित भाटी, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश रामनेर, राकेश गौतम, बलबीर सुमन, सूरजपाल राक्षस, जयप्रकाश बुद्धप्रिय, सोरन वर्मा, सुंदर भाटी, रेशराम चौधरी, प्रमोद शर्मा, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी, कपिल शर्मा, विशाल नागर, अरुण नागर, रामकुमार चौधरी, आदेश बंसल, नीरज सुनपुरा, गजेंद्र चौहान, चरण सिंह भाटी, मुज्जमिल खां, इंसाद अली, यतेंद्र नागर, यशवीर नागर, मोनू नागर, सचिन शर्मा, ललित मावी, दीपक भाटी, निशांत शर्मा, अंकुश शर्मा, रोहित ठाकुर, हर्ष शर्मा, शिवा त्यागी, विशाल त्यागी, के के भाटी, कपिल नागर, पंकज शर्मा, अतुल शर्मा, धर्मेन्द्र जयंत, अरुण पचायतन, शेरशाह गजेन्द्र भाटी, महेश गुप्ता, दिनेश भाटी, विदेश भाटी, बेगराज नागर, आजाद चंदीला, महावीर बसोया, सुरेंद्र बैसोया, कृष्ण भाटी, सुशील शर्मा, शमशाद अली, सी पी सिंह, एस पी सिंह, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, राजकुमार गुर्जर, साजिद, मुकेश कर्दम, राजवीर गांगरोल, लौकेश, अतेंद्र चेची, कुलदीप, विपिन भाटी, दीपक चौधरी, रोहित कोंडली, गंगेलाल यादव, रिंकू यादव, अजय यादव, जानी यादव, दीपक शर्मा, सतपाल यादव, महेश भाटी, विकास शर्मा, सरिता कसाना, अरविंद अंधेल, सरिता कसाना, गंगा भाटी, अर्चना चंदिला, शिमला सागर, सुमन, कविता, विनीता पाल, बॉबी शर्मा, चित्रा आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *