नोएडा : नौकरी छूटी तो रोडवेज की डिपो से बस चुरा ले गया ड्राइवर
1 min readनोएडा, 1 नवम्बर।
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने यूपी रोडवेज के ऐसे बस चालक को गिरफ्तार किया है जो सिक्योरिटी मनी ना देने पर डिपो की बस चोरी कर ले गया। मोरना डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो की बस ले जाने वाले अभियुक्त की निशानदेही पर रोडवेज बस बरामद कर ली गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 1.11.2022 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा मोरना डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो की बस ले जाने वाला अभियुक्त मुकेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम धनोरा, थाना ककोड, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता ग्राम बरौला, मिंटू भाटी का मकान, सेक्टर-49, थाना सेक्टर-49, नोएडा को ग्राम बरौला से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर मोरना बस स्टैंड सीएनजी पंप सेक्टर-35 से चोरी की गई ग्रेटर नोएडा डिपो की बस रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 सीजेड 3080 बरामद की गई है।
क्यो बस चोरी की
अभियुक्त मुकेश शर्मा मोरना डिपो पर सविंदा कर्मी ड्राइवर के पद पर माह फरवरी तक कार्यरत था, उसके नौकरी छोडने के उपरांत वह दिनांक 30/10/2022 को अपनी सिक्योरिटी मनी के 10,000 रूपये लेने एआरएम के पास आया था, जिसपर एआरएम द्वारा रूपये ना देने पर अभियुक्त द्वारा डुप्लीकेट चाबी की सहायता से उक्त बस(जिसका ड्राइवर खाना खाने चला गया था) को चुपचाप मोरना डिपो से लेकर चला गया एवं बस को शशि चौक के पास, महर्षि बाल्मीकि रोड पर खडा करके बस की बैट्री अपने साथ लेकर चला गया।
2,585 total views, 2 views today