नोएडा खबर

खबर सच के साथ

भाकियू- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के बीच 5 घण्टे चली बैठक, जल्द कमेटी गठित होने का आश्वासन

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 17 नवम्बर।

जिला प्रशासन द्वारा तय भाकियू की विभिन्न वार्ताओं के क्रम में भाकियू की बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। दोपहर 3:00 बजे शुरू हुई वार्ता लगभग 5 घंटे यानि रात्रि 8 बजे तक चली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में चली वार्ता में प्राधिकरण की ओर से एसीईओ श्री दीपचंद जी, एसीईओ मैडम प्रेरणा शर्मा, एसीईओ श्री अमनदीप ढुल्ली, श्री जितेंद्र गौतम डिप्टी कलेक्टर, श्री रजनीकांत ओएसडी, श्री सतीश कुशवाहा ओएसडी, श्री सलिल जीएम प्रोजेक्ट सहित लैंड, प्रोजेक्ट, प्लानिंग, इलेक्ट्रिक आदि विभागों के लगभग 25 वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पवन खटाना ने कहां सभी किसानों को 64.7 परसेंट मुआवजा,  10 परसेंट किसान कोटे के प्लॉट किसानों को तुरंत दिए जाएं किसानों की बैकलीज कराई जाए जब तक किसानों की आबादियों का निस्तारण नहीं होगा तब तक किसी भी किसान की आबादी को नहीं तोड़ा जाएगा किसानों को महीने में एक दिन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता एवं समस्याओं का समाधान होगा जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण हुई है उन किसानों के बच्चों को पहले नक्शा 11 के आधार पर रोजगार की प्राथमिकता दी जाए एवं समस्त गौतम बुद्ध नगर के निवासियों को भी रोजगार मेला लगाकर रोजगार दिलाया जाए जिससे गौतम बुध नगर के युवा गलत संगत में ना पड़े अपने परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों को शिक्षित कर सकें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद जी ने कहा आपकी समस्याओं का निस्तारण मैं 20 नवंबर से पहले आबादी एवं 64,7% मुआवजा और 10 परसेंट किसान कोटे के प्लॉट के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और जल्द ही एक रोजगार मेला लगाया जाएगा जिन किसानों की जमीन प्राधिकरण ने ली है पहले प्राथमिकता उन्हीं बच्चों को दी जाएगी किसानों की समस्याओं के लिए महीने में 1 दिन सभी अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याएं सुनी जाएंगी और अगले महीने तक उन समस्याओं का समाधान भी अगली मीटिंग तक कर देंगे इस मौके पर पवन खटाना, राजीव मलिक, अनित कसाना, परविंदर अवाना, सुनील प्रधान, चंद्रपाल सिंह, महेश खटाना, एडवोकेट प्रमोद वर्मा, इंद्रीश चेची, फिरेराम तोंगड़, प्रमोद टाइगर,रविंद्र भाटी, बेगराज प्रधान संजू मोरना योगेश शर्मा अजीत गैराठी श्रीचंद तवर अमित डेढा संदीप खटाना नवनीत खटाना योगेश भाटी महेश खटाना विपिन तवर अजी पाल नंबरदार सिंह राज आदि सहित लगभग 4 दर्जन वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी वार्ता में उपस्थित रहे। वार्ता काफी हद तक सकारात्मक एवं सफल रही।

 3,532 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.