भाजयुमो ने नोएडा में गुजरात की जीत पर लड्डू बांटे
1 min readनोएडा, 9 दिसम्बर।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा नोएडा के अध्यक्ष रामनिवास यादव के कैम्प कार्यालय सेक्टर 122 में गुजरात की एतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में लड्डू बांटकर जश्न मनाया इस दोरान रामनिवास यादव ने कहा कि य़ह जीत गुजरात के कार्यकर्ताओं एवं जनमानस की जीत है आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के नेतृत्व में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचा है, उन्होंने कहा की यह जीत मोदी जी से सुशासन की जीत है, उन्होंने इस अभूतपूर्व जन समर्थन के लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद किया। इस मौके पर मुक्तानंद प्रधान अनिल मास्टर अनुज प्रधान नरेंद्र जोगी नवीन मिश्रा आदेश नंबरदार संजय चौधरी अभिनव चौधरी विक्की दास विकास वरुण यादव बबलू यादव अशोक यादव दीपक फुदना टीटू यादव उत्कर्ष मिश्रा सुशील यादव लविश नंबरदार अर्पित मिश्रा रितेश वर्मा पंकज झा अजित पांडे रोहित चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
149,012 total views, 2 views today