ग्रेटर नोएडा : गुलशन बेलिना में खुला थैला बैंक
1 min readग्रेटर नोएडा, 28 दिसम्बर।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर विभिन्न सोसाइटियों व सेक्टरों में थैला बैंक खोलने का अभियान जारी है बुधवार को एक मूर्ति निकट गुलशन बेलिना में थैला बैंक खोला गया ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने और सोसाइटियों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए, निवासियों को थैले वितरित किए गए और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने की अपील की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेंटेनेंस टीम की तरफ से चेतन सिरोही मौजूद रहे और निवासियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और सोसाइटी के निवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई।
1,452 total views, 2 views today