नोएडा स्टेडियम में अनूठे तरीके से मनाया अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस, एक साथ नजर आई हजारों महिला स्वच्छता सेनानी
1 min readनोएडा, 4 मार्च।
नौएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रतिभाग कर रहा है। नौएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं गार्वेज फ्री सिटी (GFC) में 7Star Ranking प्राप्त करने के लिए नौएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं।
नौएडा प्राधिकरण द्वारा एच०सी०एल फाउंडेशन के माध्यम से नौएडा क्षेत्र में जन भागीदारी बढ़ाते हुए जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता के सम्बन्ध में जनजागरूकता फैलाने हेतु शनिवार 4 मार्च 2023 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इसमें नौएडा क्षेत्र के 2500 हाउस सैनिटेशन स्टाफ, 1000 सैनिटेशन स्टाफ एवं 1000 अन्य प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी (IAS), डा० प्रभाष कुमार (IAS) अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्रीमती वन्दना त्रिपाठी (IAS) विशेष कार्याधिकारी, श्री इन्दु प्रकाश सिंह विशेष कार्याधिकारी, डा० अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी, श्री कुमार संजय विशेष कार्याधिकारी, श्री एस0पी0 सिंह, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य), श्री श्रीपाल भाटी उप महाप्रबन्धक (सिविल), श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता ( अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य – प्रथम), श्री आर0के0 शर्मा, परियोजना जन स्वास्थ्य – द्वितीय) श्री गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक (हेल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट) एवं अन्य अधिकारीगण, श्री आलोक वर्मा, निदेशक क्लीन नौएडा एच०सी०एल० फाउंडेशन, श्री मयंक चन्द्रा निदेशक एच०सी०एल० फाउंडेशन, मैसर्स गाईडेड फार्च्यून समिति की टीम एवं एच०सी०एल० फाउंडेशन की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7.00 बजे से सैक्टर-21ए स्थित नौएडा स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। मैसर्स एच०सी०एल० फाउन्डेशन द्वारा समस्त महिला सफाई कर्मियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत पहले Zumba Dance कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला स्टाफ द्वारा भी भाग लिया गया।
इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी साथ ही प्रासंगिक वीडियो प्रदर्शन के द्वारा हाउस सैनिटेशन स्टाफ एवं महिला सफाई कर्मियों को सफाई एवं स्वच्छता से सम्बन्धित जागरूकता गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक-पृथक कर एजेन्सी को देने, सिंगल यूज प्लास्टि का प्रयोग न करने एवं दिन प्रतिदिन के कार्यों में इनका पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उनके अतुलनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया एवं सहभागिता खेलों सहित सहभागिता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत किया गया एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा को महिला दिवस के उपलक्ष्य में शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त नुक्कड नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया।
श्रीमती रितु माहेश्वरी (IAS) मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा आयोजन को सम्बोधित किया गया जिसमें उनके द्वारा नौएडा शहर को साफ रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में नौएडा को प्रथम स्थान पर लाने हेतु सभी को प्रेरित किया एवं उपस्थित लोगों से स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में अपनाने को नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए सभी लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया एवं बताया कि शहर को स्वच्छ रखनें में महिला सफाई कर्मियों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सराहना भी की गयी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा के उदबोधन के उपरान्त नौएडा प्राधिकरण की महिला स्टाफ श्रीमती शोभा कुशवाहा, सहायक महाप्रबन्धक, श्रीमती सुषमा राज, प्रबन्धक, श्रीमति सुमित ग्रोवर, मैसर्स गाईडेड फार्च्यून समिति की महिला स्टाफ सुश्री हुस्ना प्रवीन, सुश्री रागिनी त्रिवेदी, सुश्री पूजा शर्मा, एवं इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर की महिला स्टाफ सुश्री रेनु राठौड़, श्रीमती अनिता जोशी, अध्यक्ष आर0डब्लू0ए0 सैक्टर-51, श्रीमती वंदना सक्सेना एवं अन्य को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त G20 सम्मिट के तहत मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, भारत इस बार G20 सम्मिट का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
12,183 total views, 2 views today