गौतमबुद्ध नगर : सोशल मीडिया पर आए सन्देश के बाद पुलिस ने युवक की जान बचाई
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 18 मार्च।
सोशल मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर ने थाना दनकौर पुलिस को समय रहते सूचना देकर मानसिक रूप से परेशान युवक की कांउसलिंग कराकर जान बचाई। उक्त युवक ने अपनी पत्नी के साथ आपसी विवाद के बाद सोशल मीडिया पर अपनी जान देने की सूचना शेयर की थी। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक युवक के घर पहुंचकर अनहोनी होने से बचा लिया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार शनिवार 18 मार्च 23 को डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ मीडिया सेल के द्वारा गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल को जानकारी दी गई कि इंस्टाग्राम की आईडी से एक युवक निवासी थाना दनकौर क्षेत्र, जिसका मोबाइल नंबर….है, के द्वारा आज लगभग 2ः00 बजे एक पोस्ट डाला गया है, जिसमें उसके द्वारा फांसी का फंदा का फोटों लगाकर लिखा गया है कि “आज वह खत्म हो जाएगा” जिस पर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया नेटवर्क के द्वारा एक अलर्ट डीजीपी मुख्यालय मीडिया सेल को भेजा गया जहां से उपरोक्त जानकारी मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर को साझा किया गया, गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन लिया गया तो वह दनकौर क्षेत्र के ग्राम चंद्रावली का शो हो रहा था जिस पर मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर द्वारा तुरंत दनकौर एसएचओ से वार्ता कर संबंधित चौकी मंडी श्याम नगर प्रभारी योगेंद्र कुमार को उक्त मोबाइल नंबर एवं नाम की जानकारी देकर मौके पर रवाना किया गया जहां चौकी प्रभारी घर पर उक्त युवक अमित कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष से मिले तथा युवक को उनके परिजनों के साथ चौकी पर लाकर पूछताछ जानकारी ले कर काउंसलिंग की गई। पूछताछ में युवक द्वारा स्वीकार किया गया कि बीती रात उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान व डिप्रेशन में था और आत्महत्या करने की सोच रहा था, की पुलिस द्वारा पहुंचकर काउंसलिंग की गई और उसके परिवार को अवगत कराकर समझाया गया। अब उक्त युवक कुशल पूर्वक अपने घर में परिजनों की निगरानी में है।
7,944 total views, 2 views today