नोएडा आपके द्वार में नयागांव पहुंचे प्राधिकरण के अफसर
1 min read
नोएडा, 12 अगस्त।
नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महा प्रबंधक राजीव कुमार त्यागी व अन्य अधिकारी गुरूवार को नयागांव में चल रहे वि्कास कार्यों व जनता की समस्याएं जानने को पहुंचे। सबसे पहले नोएडा के अधिकारियों ने गांव वालों को जानकारी दी कि उनके गांव में इस समय 3.44 करोड़ के पांच कार्य व 2.30 करोड़ का एक कार्य कराया जा रहा है। इस पर कार्य प्रगति पर है। इसके साथ यह भी जानकारी दी कि गांव में एलईडी की 190 लाइटें लगी हैं। इस व्यवस्था से ग्रामीण संतुष्ट भी नजर आए मगर उन्होंने अपनी गंभीर समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी।
अधिकारियों के निरीक्षण के बाद जो समस्याएं सामने आई वे भी काफी गंभीर हैं। प्राधिकरण अधिकारियों को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उनके आधे गांव में पीने के पानी की गंभीर समस्या है। सिर्फ दो गलियों में पानी की लाइन है, बाकी में अभी पानी की लाइन डाली जानी है। इसी तरह गांव में सीवर लाइन 15 साल पहले डाली गई थी मगर अभी तक चालू नहीं की गई है। गांव का शमशान घाट में अस्थाई व्यवस्था है। वहां तक जाने की कोई सड़क नही है। गांव में कोई भी बारात घर नहीं है। ग्रामीणों ने पानी की लाइन हर गली में डालने, सीवर लाइन चालू करने, बारात घर बनाने, शमशान घाट की स्थाई व्यवस्था कर उसे सड़क से जोडने के साथ ही गांव में बने पार्क व जिम की चारदीवारी कराने का मुद्दा भी उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चल रहे आबादी के सभी मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए। सपेरा बस्ती का फिर से सर्वे कराकर उनकी बस्ती में सभी जनसुविधाएंं मुहैया कराई जाएं। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने कुल 18 समस्याएं रखीं। इनमें जल सीवर की 4, सिविल की 3, ई एंड एम की 3, उद्यान की एक, भूलेख की 5 व नियोजन के दो मामलों की शिकायत की है। अधिकारियों ने इन समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया है।
(नोएडा खबर ़डाट काम न्यूज ब्यूरो)

1,736 total views, 2 views today