सहारनपुर के कैदी प्रवीण की हुई मौत, गौतमबुद्ध नगर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था, तबियत खराब होने पर किया भर्ती
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 17 अप्रैल।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना, ग्रे0नो0 का मीमो मृतक बंदी प्रवीन कुमार की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ। मृतक प्रवीन कुमार पुत्र धर्मपाल उम्र 58 वर्ष निवासी गाँधी कॉलोनी, बाबा लालदास रोड, थाना मण्डी, जिला सहारनपुर, जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में एस.टी. नं0-351/2006, अ0सं0-312/2005 धारा 302,201 भादवि थाना परतापुर, मेरठ के केस में माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-1, जिला सहारनपुर द्वारा आजीवन की सजा से दण्डित था तथा एसटी नं0-514/2005 अ0सं0-20/2005, धारा 366 भादवि थाना जी.आर.पी. जिला सहारनपुर के केस में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व दस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था। उक्त बंदी जिला कारागार सहारनपुर से स्थानान्तरित होकर गौतमबुद्धनगर कारागार में दिनांक 02.04.2023 को निरुद्ध हुआ था तथा आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। सिद्धदोष बंदी प्रवीन कुमार उपरोक्त को दिनांक 13.04.2023 को शाम के समय तबीयत खराब होने पर जॉच/उपचार हेतु राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना में भर्ती कराया गया था। जिसकी दिनांक 16.04.2023 को दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। शव का पंचायतनामा भर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
9,739 total views, 2 views today