नोएडा के ईएसआई अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने का लाइसेंस मिला
1 min readनोएडा, 31 मई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनसामान्य को जरूरत पड़ने पर मानकों के अनुरूप ब्लड की उपलब्धता ब्लड बैंक के माध्यम सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में जिला अधिकारी के नेतृत्व में एवं डायरेक्टर ESI हॉस्पिटल के अथक प्रयास से जनपद गौतम बुद्ध नगर को एक और ब्लड बैंक संचालन की अनुमती प्राप्त हुई।
औषधि निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर वैभव बब्बर ने बताया कि उनके द्वारा भारत सरकार की संस्था CDSCO के साथ सयुंक्त रूप से ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण स्टाफ, उपकरण व अभिलेखों से संबंधित, जिन कमियों को अंकित किया गया था, उन सब कमियों को ESI के डाक्टर आनंद व औषधि निरीक्षक द्वारा पूर्ण कर निराकरण रिपोर्ट औषधि नियंत्रक उत्तर प्रदेश को लाइसेन्स निर्गत करने की संस्तुति के साथ भेज दी गई थी। उन्होंने बताया कि महा औषधि नियंत्रक भारत सरकार द्वारा भी हस्ताक्षरित करते हुए ESI माडल हॉस्पिटल सेक्टर 24 नोएडा को ब्लड सेंटर संचालन के लिए लाइसेन्स निर्गत कर दिया गया है, जिसे अब जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
39,393 total views, 4 views today