शिव कुमार राणा बने बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
1 min readशिव कुमार राणा को बनाया गया लघु उद्योग प्रकोष्ठ का जिला संयोजक
नोएडा, 17 अगस्त।
एमएसएमई इंडस्ट्रियल नोएडा के अध्यक्ष शिव कुमार राणा को लघु उद्योग प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है। वहीं संस्था में नोएडा क्षेत्र के उपाध्यक्ष आईटी सेल प्रभारी अमित त्यागी व सुधीर जादौन को जिला उप संयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ बनाया गया है। यह नियुक्तियां भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार नोएडा महानगर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की है। इस मौके पर शिव कुमार राणा ने हजारों उद्यमी संस्था की तरफ से विश्वास दिलाते हुए कहा कि नोएडा औद्योगिक क्षेत्र के लघु सूक्ष्म एवं मध्यम वर्गो के उद्योगों की समस्याओं के निस्तारण और औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए हमारी पूरी टीम मेहनत के साथ काम करेंगे। इस मौके पर एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाहाटा ने भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया और लघु उद्योग प्रकोष्ठ में शामिल होने वाले सदस्यों को बधाई दी।
5,907 total views, 2 views today